टैम्पों से उतर रही महिला को बाईक सवार ने मारी जबरदस्त टक्कर महिला की हालत घम्भीर डॉक्टरों ने किया मेरठ रेफर
मोके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी बाईक सवार को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद सिखेड़ा के थाना अंतर्गत गांव सिकरेडा भगवानपुर निवासी महिला अपने परिजनों के साथ टैम्पों में सवार होकर अपने गांव लौट रही थी।त्रिवेणी अल्कोहल फैक्ट्री के पास महिला और उसके परिजन टैम्पों से उतरने लगे जैसे ही महिला टैम्पों से उतरी तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक बाईक सवार ने महिला को अपनी चपेट में लेकर घम्भीर घायल कर दिया और खुद भी चोटिल हो गया ।

आस पास खड़े ग्रामीणों ने बाईक सवार को पकड़कर जहां पुलिस के हवाले कर दिया वहीं महिला की चीख पुकार और घम्भीरता को देखते हुए उसके परिजन तुरन्त महिला को 108 एम्बुलेंस की मदद से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत घम्भीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया।घायल महिला का नाम कुसुम निवासी गांव भगवानपुर थाना सिखेड़ा बताया जा रहा है उधर थाना पुलिस का कहना है की अभी कोई तहरीर नही आई है तहरीर आने या महिला के परिजनों के आने पर आरोपी बाईक सवार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी फिलहाल बाईक सवार पुलिस हिरासत में है।