गाजियाबाद

अपनी मांगों को लेकर भाकियू ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सरकार ने अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो हजारों की तादाद में दिल्ली कूच करेंगे किसान :- राकेश टिकैत

 खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। यूपी गेट पर आज किसानों ने गन्ना भुगतान और बढ़ती हुई बिजली की दरों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया। लंबे समय से चलता रहे किसान आंदोलन को लेकर आज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गाजियाबाद वे दिल्ली के बॉर्डर यूपी गेट पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए यूपी गेट पर हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर दिल्ली कुछ करेंगे जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि किसानों का कहना है अगर उनकी मांगो को आज नही माना जाता है तो वे यही धरने पर हजारों किसानों के साथ दिल्ली में महात्मा गाँधी की समाधि पर भी जाएंगे।
धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने आए किसानों ने यूपी गेट पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने सुबह से ही किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई थी। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए बैरिकेड पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दिल्ली यूपी बॉर्डर के यूपी गेट पर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसान

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने बीते साल हमारी किसान क्रांति यात्रा की सिर्फ कुछ मांगें ही मानी हैं। इनमें किसानों को किसान सम्मान निधि दिया जाना शामिल है। अभी पूरे देश के किसानों के सामने कई गंभीर संकट हैं। सरकार न्यूजीलैंड से सेब और चीन से सस्ता दूध मंगाने जा रही है। इससे 15 करोड़ परिवार प्रभावित होंगे। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और बिजली के दाम बड़ा संकट है। पूरे देश के किसानों को बिजली मुफ्त होनी चाहिए। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य होना चाहिए।प्रदेश भर में भारतीय किसान यूनियन किसानों के हित के लिए संघर्ष करती आ रही है और देश में जनसंख्या का 65% हिस्सा प्रत्येक व अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ा है किसान के अत्यधिक परिश्रम के बाद भी उनको उनकी मेहनत के अनुसार लाभ नहीं मिल पाता और किसानों पर कर्ज का भार बढ़ता ही जा रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ष 4 से 6 प्रतिशत के बीच किसान खेती छोड़कर किसान से खेतिहर मजदूर बन गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद गाजियाबाद पुलिस

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को किसान यूपी गेट पर एक महापंचायत कर रहे हैं। इस महापंचायत में भाग लेने के लिए भारी संख्या में किसान यहां पहुंचे हैं। इस महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी यूपी गेट पहुंच गए हैं। किसानों की इस महापंचायत देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button