Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

जिला न्यायालय 14 दिन के लिए बंद, बार एसोसिएशन ने दिए आदेश

खबरवाणी संवाददाता

गाजियाबाद : हाल ही में जिला न्यायालय परिसर में 2 वकीलों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच हुआ था। उसके बाद से हरेक वकील दूसरे वकील को शक की निगाह से देख रहा था। लिहाजा वकीलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद कोर्ट को कंटेनमेंट जोन 2 में घोषित किया गया है इसके साथ ही कोर्ट बार एसोसिएशन ने कोर्ट को 14 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए है।

बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि 2 दिन पूर्व कोर्ट परिसर में दो वकील कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जिसके बाद गुरुवार को पूरे कोर्ट को सील कर दिया गया। फिलहाल पूरे कोर्ट को सैनिटाइज किया जाएगा ताकि कोर्ट में काम करने वाले वकीलों को कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम रहें। फिलहाल बार एसोसिएशन ने गुरुवार 26 जून से कोर्ट को 14 दिन के लिए बंद कर दिया है। इस बीच कोर्ट के अंदर किसी तरीके से कोई काम नहीं किया जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button