Breaking Newsउत्तरप्रदेश

यूपी से आतंकी गिरफ्तार, मोबाइल से कई आतंकी संपर्क भी बरामद

खबर वाणी ब्यूरो

बरेली : यूपी एटीएस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है। जो पहले तो लोगो का माइंड वॉश किया करता था। उसके बाद उन्हें जिहादी बनने के लिए प्रेरित करता था। यूपी एटीएस ने इस व्यक्ति को यूपी के बरेली जिले से गिरफ्तार किया है।

दरअसल गुरुवार को यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि मो. शोएब उर्फ अबू मुहम्मद अल नाम का व्यक्ति लोगो को बरगला कर जिहादी बनाकर आतंकवादी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। जब एटीएस टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की तो एटीएस को युवक की पहचान इनामुल हक के रूप में हुई। इनामुल हक ही शोएब उर्फ अबू मुहम्मद अल के नाम से लोगो से मिलता था। उसके बाद बहुत ही चालाकी से लोगो को आतंकवादी संगठन में जोड़ने की कोशिश करता था। गुरुवार देर शाम को एटीएस ने इनामुल हक को गिरफ्तार के लिया। एटीएस को इनामुल हक के मोबाइल फोन से आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े मोबाइल नंबर भी बरामद हुए है। फिलहाल एटीएस ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं एटीएस ने इनामुल हक पर आईपीसी की धारा 121-ए, यूएपीए की धारा 13, 16, 18, 18ए और 20 के तहत केस दर्ज किया है।

Tags

Related Articles

Back to top button