उत्तरप्रदेश

पुलिस खौफ से बेखौफ बदमाशों ने एशिया प्रसिद्ध गुड़ मंडी में व्यापारी से तीन हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाश की लूट, घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार

तीनो बदमाश हथियार लहराते हुए मंडी समिति से हुए फरार , सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित सीओ सिटी ने भी मोके पर पहुंचकर घटना स्थल की जाँच पड़ताल कर पीड़ित व्यापारी को जल्द मामले के खुलाशे का दिया आश्वासन

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। एशिया की प्रसिद्ध गुड़ मंडी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर व्यापारियों से की लूट पुलिस के खौफ से बेखौफ बदमाशों ने गुड मंडी में एक व्यापारी से लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है मंडी में हुई इस लूट से सभी व्यापारी पूरी तरह डरे हुए नजर आ रहे हैं। भले ही जिले में हो रहे लगातार ताबड़तोड़  एनकाउंटर करके पुलिस बदमाशों को लंगड़ा कर  सलाखों के पीछे भेज रही हो मगर मंडी में हुई इस लूट जिले में  पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल दी है ताजा मामला मुजफ्फरनगर एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी में लूट,7 बजते ही 3 नकाबपोश बदमाशो ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। गुड़ मंडी की महेंद्र कुमार एंड संस की फर्म से 68000 रुपये लूटकर ले गए बदमाश,पूरी घटनाक्रम में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए 3 नकाबपोश हथियार बन्द बदमाश,
नई मंडी थाना क्षेत्र के गुड़ मंडी स्थित नेट नम्बर 5 का है मामला,

जानकारी के अनुसार,जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ दिखाई नही दे रहा है जिसके चलते आये दिन मंडी क्षेत्र में अपराधिक वारदाते रुकने के बजाय और बढ़ने लगी है।ताजा मामला भी मंडी क्षेत्र का ही है जहां दिन छिपते ही तीन अज्ञात हथियार बन्द नकाबपोश बदमाशों ने मंडी समिति के गेट नम्बर 5 के पास ही स्थित किराना व्यापारी को दिन ढलते ही आतंकित करते हुए लूट की घटना को अंजाम दे डाला और पीड़ित व्यापारी को धमकी देते हुए मोके से फरार हो गए।भयभीत व्यापारी प्रवीण बंसल पुत्र जयप्रकाश बंसल ने किसी तरह शोर शराबा करते हुए मंडी के व्यापारियों सहित तमाम व्यापारी संघठन से जुड़े लोगों के साथ ही थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नई मंडी सहित सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया एंव भारी पुलिस फ़ोर्स मोके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से जानकारी हासिल करते हुए जाँच पड़ताल की और जल्द लूट के खुलाशे के सम्वन्ध में व्यापारी को आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button