गाजियाबाद

जहर खाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा प्रेमी युगल

प्रेमी युगल ने लगाए एसडीएम अपूर्वा यादव पर लगातार प्रताड़ित करने के आरोप

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। एसएसपी सुधीर सिंह के ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादीशुदा प्रेमी युगल जहर खाकर पहुंचा और बताया कि हम दोनों ने एसडीएम अपूर्व यादव से परेशान होकर जहर खा लिया है।आनन फानन में दोनों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।हालांकि पुलिस ने दोनों को ही आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करा दिया है वहीं दूसरी ओर पुलिस भी जांच की बात कह रही है मगर बड़ा सवाल ये है। कि आखिरकार ऐसे क्या हालात रहे जिसके चलते इस प्रेमी युगल ने इतना बड़ा कदम उठाकर और अपने आप को मौत के घाट चाहा और जहर खा लिया और अपना वीडियो भी बनाया साथ ही एक लेटर भी लिख डाला।ये तमाम सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस तहकीकात के बाद ही पता चला पाएंगे।

जानकारी के अनुसार ललित ओर सोनिया,ललित सिहानी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला है तो वहीं सोनिया पंजाब की रहने वाली है।इन दोनों के मुताबिक इन दोनों ने शादी की हुई है और दोनों साथ रहना चाहते हैं,मगर दामिनी नाम कि एक महिला इन दोनों को ही परेशान कर रही है। और कहती है कि मैं ललित की पत्नी हुँ।जबकि ललित साफ तौर पर इनकार कर रहा है कि मेरी दामिनी से कोई शादी नही हुई है।हालांकि ललित का कहना है कि वह कुछ समय पहले दामिनी नाम की महिला के साथ लिवइन रिलेशन में रह रहा था मगर अब उसका दामिनी से कोई लेना देना नही है।दामिनी की शिकायत पर पुलिस एक बार ललित को जेल भी भेज चुकी है।

प्रेमी युगल के द्वारा एसडीएम अपूर्व यादव पर लगाया आरोप में लिखा गया पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र

सोनिया का भी आरोप है कि जेल से आने के बाद भी लगातार दामिनी नाम की महिला लगातार दोनो को लगातार परेशान कर रही है और दोनों को अलग करना चाहती है।इतना ही नही आने जहर खाने से पहले लिखे पत्र में सोनिया ओर ललित ने ये भी आरोप लगाया कि एसडीएम अपूर्वा यादव जांच के नाम पर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही हैं और दामिनी को जबरदस्ती उनके घर के अंदर प्रवेश करवा दिया है।एसडीएम की तानाशाही के चलते ही इन लोगो प्रेमी युगल ने ये बड़ा कदम उठाया है।और ये तमाम बातें अपने लेटर में भी लिखी हैं।

जहर खाकर पहुँचे एसएसपी ऑफिस प्रेमी युगल के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी श्लोक कुमार

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि एसएसपी ऑफिस में एक प्रेमी युगल जहर खाकर पहुंचा है और उन्होंने अपने द्वारा एक प्रार्थना पत्र में कुछ लोगों पर आरोप लगाया है उनके प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ललित ने एक औरत पर भी जबरदस्ती घर में घुसकर रहने का आरोप लगाया है इसकी भी जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button