राजधानी दिल्ली रेड अलर्ट जारी के बाद, गाजियाबाद में भी चाक-चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था
त्यौहारों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले की सूचना मिलने पर राजधानी दिल्ली में जारी किया गया रेड अलर्ट

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। बुधवार को दिल्ली में अतंकी हमले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया। त्यौहारों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले की साजिश रच रहे है।बता दें कि जैश अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही जवाबी कार्रवाई की धमकी दे रहा है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ समय से लगातार अलर्ट जारी कर रही हैं। यह ताजा अलर्ट भी उसी संबंध में है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को मिलते ही दिल्ली पुलिस ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।और दिल्ली के कई इलाको में चेकिंग अभियान चलाकर चैकिंग की जा रही है। दिल्ली में रेड अलर्ट को देखते हुए।

गाजियाबाद पुलिस ने भी अपने जिले कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है इंदिरापुरम के थाना अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि दिल्ली में रेड अलर्ट जारी करने के बाद गाजियाबाद पुलिस भी मुस्तैद हो गई है एसएसपी गाजियाबाद सुधीर सिंह के निर्देशों पर गाजियाबाद के सभी रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन मॉल व जितने भी वाइटल स्टल जहां पर पब्लिक का त्योहारों के चलते आना जाना लगा रहता है उन्हीं सभी थाना क्षेत्रों इलाकों में पड़ने वाले मॉल रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है इसी दौरान इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के सभी इलाके में जैसे वैशाली मेट्रो स्टेशन शिप्रा मॉल आदित्य मॉल शॉप्रिक्स मॉल वाइटल स्टल सभी स्थानों पर जहां आगामी त्योहारों के चलते पब्लिक तो आना जाना लगा रहता है वही संदिग्ध व्यक्तियों की पुलिस फोर्स द्वारा चैकिंग की गई है।
राजधानी दिल्ली रेड अलर्ट जारी के बाद अब गाजियाबाद जीआरपी ने भी रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा
ग़ाज़ियाबाद। जिला गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बड़ गई है।आईबी के अलर्ट के बाद डॉग स्कॉट लगाया गया है। और बम निरोधक दस्ता तैयार रखा गया है। ट्रेनों के अंदर से लेकर रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बाहर भी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। जीआरपी और आरपीएफ पूरी तरह से मुस्तैद है।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अधिकारी खुद स्टेशन का जायजा ले रहे हैं।आई बी की रिपोर्ट के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डॉग स्क्वॉड के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से और रेलवे ट्रैक के पास भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। आईबी की रिपोर्ट के बाद रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर निगरानी बढ़ाई गई है।

जीआरपी सीओ आरपी त्रिपाठी ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए संघन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डॉग स्क्वायड व अन्य तरीके से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है और हमारे साथ आरपीएफ की टीम मौजूद है रेलवे स्टेशन पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद रेलवे स्टेशन सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और धारा 370 हटने के बाद सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है।कभी भी सुरक्षा की जरूरत पड़ सकती है।