गाजियाबाद
भोपुरा गांव के कोयल इन्क्लेव में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुई राख
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में भोपुरा गांव के कोयल एनक्लेव में एक कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग, आग आग लगने से कबाड़ के गोदाम ने अपनी लपेट में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी जलाकर राख कर दी। जानकारी के अनुसार भोपुरा लोनी रोड स्थित कोयल इन्क्लेव के पास बने कबाड़ अपने के गोदाम आग लगी थी जिसमें किसी भी व्यक्ति की हताहत की कोई सूचना नहीं है। जिसे स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की आग की लपटें ज्यादा होने के कारण बराबर में बनी झुग्गियों को भी अपने लपेटे में ले लिया झुग्गी में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद करीब 25 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।