गाजियाबाद

ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की तीन छात्राएं व दो शिक्षकों को किया गया सम्मानित

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। हिन्दी भाषा के स्तर को बढ़ाने के लिये हिंदी विकास मंच ने हाई स्कूल में हिन्दी मे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बच्चों को समानित किया। हिंदी विकास मंच ने दिल्ली के सुब्रोतो पार्क के एयरफोर्स स्टेडियम में ज्ञानकुंज व भाषा सारथी पुरस्कार का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, मेरठ सहित 100 से ज्यादा स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना है। जिसके चलते हाई स्कूल की परीक्षा में हिन्दी भाषा मे 100 प्रतिशत नंबर लाने वाले बच्चों के साथ उनके स्कूल के शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इसी क्रम में गाजियाबाद के ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्रा योगिता थापा, अंतरा श्रीवास्तव, महिमा शर्मा अपने स्कूल की शिक्षिका राधा रानी शर्मा और सविता त्रिपाठी के साथ शामिल हुए। ठाकुर द्वारा कि तीनों छात्राओं के साथ स्कूल में हिन्दी पढ़ाने वाली शिक्षिका राधा रानी और सविता त्रिपाठी को भी समानित किया गया।

Related Articles

Back to top button