गाजियाबाद

रेलवे लाइन पर बुजुर्ग का कटा हुआ शव बरामद

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। शहर में रेलवे लाइन पर शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है सोमवार को लिंक रोड थाना क्षेत्र के राधा कुंज कालोनी के पास बने रेलवे लाइन पर भी एक युवक का शव बरामद हुआ था। बृहस्पतिवार को भी चंद्रनगर हाॅल्ट रेलवे लाइन पर एक बुजुर्ग उम्र के युवक का कटा हुआ शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस कि माने तो पुलिस इस मामले में खुदकुशी की आशंका जता रही है।
लिंक रोड थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार सुबह चंद्रनगर रेलवे लाइन पर किसी अज्ञात का कटा हुआ शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 42 से 45 साल के बीच लग रही है। प्रथम दृष्टवया मामला खुदकुशी का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान की जा रही है।

Related Articles

Back to top button