गाजियाबाद
बढ़ते प्रदूषण के प्रकोप से स्कूली बच्चे मार्क्स लगाने के लिए हुए, मजबूर

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। स्कूली बच्चे भी लगातार झेल रहे बढ़ते प्रदूषण का प्रकोप जिसके चलते मास्क लगाकर अपने घरों से निकल कर अपने स्कूल जा रहे है।जानकारी के अनुसार शहर में बढ़ रहा लगातार प्रदूषण एयर क्वालिटी इंडेक्स 496 पहुंच गया है। इसी के चलते वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के बच्चे भी मास्क लगाकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हो गए हैं।

गाजियाबाद शनिवार को संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल के सामने लगे पलूशन चेक मशीन पर एअर क्वालिटी इंडेक्स पंहुचा 658 पर है। आज सुबह एयर क्वालटी इंडैक्स 480 है जो कि खतरे के निशान से बेहत गम्भीर है ।डॉक्टरों का कहना है की ये प्रदूषण स्वस्थ के लिये काफी हानि कारक है बच्चे व सीनियर सिटीजन ओर सांस दमे के मरीज घर से बाहर न निकले अगर निकले तो मास्क लगा कर निकले ।