आश्रय गृहों की गठित समिति द्वारा संरक्षण गृहों का किया गया वर्चुअल निरीक्षण
खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद में स्थित आश्रय गृहों की निरीक्षण के लिए गठित समिति की अध्यक्ष रीता सिह, अपर जिला जज कोर्ट सं0 2 व सदस्यगण सीमा सिंह जे०एस०सी० सी०, नेहा रूंगटा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व मोनिका सिंह सिविल जज ( जू० डि० ) द्वारा संरक्षण गृहों का वर्चुअल निरीक्षण किया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( बालिका ) शास्त्री नगर की अधीक्षिका अनुदिता सिंह ने बताया कि वर्तमान में कुल 16 बालिकायें आवासित है। सम्प्रेक्षणगृह की सुरक्षा हेतु महिला व पुरूष होमगार्ड तैनात है व डाक्टर द्वारा 17 जून को बच्चों का रुटीन चैकअप किया गया। ग्रेस केयर मूवमेंट ( बालिका ) संस्था वसुन्धरा गाजियाबाद की अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 32 बच्चे आवासित है व उनका दिनांक 1 जून को डाक्टर द्वारा आंनलाइन रूटीन चैकअप किया गया। गृह पर उपस्थित बालिका प्रियंका उम्र 10 साल व खुशी उम्र 13 साल से बार्तालाप किया गया। उड्यन केयर होम ( बालिका ) संस्था सूर्य नगर गाजियाबाद की अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 12 बच्चे आवासित है।
समिति द्वारा सम्बन्धित गृह की अधिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया कि वे बच्चों को मास्क पहनना सिखायें व उनके साइज के मास्क उपलब्ध करायें। समिति द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि वह बच्चों के नाम व संम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराये । किसी भी बालिका द्वारा किसी उत्पीडन अथवा परेशानी का कोई उल्लेख नहीं किया गया।