Breaking Newsउत्तरप्रदेश

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से रोटरी क्लब मिडडाउन ने जिला चिकित्सालय में 100 पर्सनल प्रोटेक्शन किट सौपी, रोटरी क्लब समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। कोविड 19 संक्रमित लोगों के इलाज के लिय आज जिला चिकित्सालय में रोटरी मिडटाउन द्वारा 100 पर्सनल प्रोटेक्शन किट मुख्य चिकत्साधिकारी प्रवीण चोपड़ा को सौंपी गई यहां पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा की रोटरी क्लब मिडटाउन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा की इस महामारी में क्लब के इस सहयोग से डॉक्टर्स को बहुत सहयोग मिलेगा।

दरअसल आज दोपहर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में रोटरी क्लब मु0 नगर मिडटाऊन द्वारा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से एक लाख रुपये कीमत के पर्सनल प्रोटेक्शन ऐकुपमेंट किट को आज मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपी है।क्लब के अध्यक्ष विपिल भटनागर ने कहा की जिला अस्पताल को कोविड 19 संक्रमित लोगों के इलाज के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन ऐकुमेट किट की आवश्यकता होती है हमारे क्लब द्वारा इस महामारी के संकट में क्लब के साथियों के सहयोग से डॉक्टर्स के लिए यह किट दी जा रही है। वहीं रो. सुनील अग्रवाल ने कहा की रोटरी क्लब हर रोज असहाय लोगों के लिए भोजन भी वितरित कर रहा है तो वहीं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा की रोटरी क्लब समाज सेवा में अग्रणी रहा है उनका यह कदम बहुत सराहनीय हैं। इस महामारी में अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर्स को इन किटों से बहुत सहयोग मिलेगा वहीं सी एम ओ प्रवीण चोपड़ा ने कहा है की रोटरी क्लब मु0 नगर मिडटाउन के हम ह्रदय से आभारी है की उन्होंने इस समय में हमारे लिए इतना सोचा है।इस अवसर पर रोट्रेरियन क्लब के संजय अग्रवाल, सशांक जेन, अमित कुछल,उमेश गोयल,पियूष अग्रवाल, अनुराज जैन, अमित मित्तल, नीरज जैन, राजेश जैन मनोज गुप्ता आदि का सहयोग रहा है।

Related Articles

Back to top button