गाजियाबाद

बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सिद्दीकी ने किया खबर वाणी के डायरेक्टर मोबिन खान को सम्मानित

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। विजयनगर इलाके स्थित बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने निवास पर पत्रकार सम्मान समारोह का किया आयोजन। नवाज सिद्दीकी ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बेटी रक्षा दल की ओर से सम्मान किया गया है पत्रकार क्षेत्र की बनी सभी समस्याओं व शासन प्रशासन से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करने में और शहर में अपना अहम योगदान देते हैं।

पत्रकार सैयद अली मेहंदी को सम्मानित करते हुए,बेटी रक्षा  दल के पदाधिकारी

जानकारी के अनुसार रविवार को विजय नगर इलाके स्थित नवाब मंजिल में शहर के पत्रकारों को सम्मानित करने का आयोजन रखा गया जिसमें शहर के सम्मानित पत्रकारों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन में खबर वाणी के डायरेक्टर मोबिन खान, सैयद अली मेहंदी, राजकुमार राणा,बबली, सुभाष चंद्र लाखन सिंह, नदीम चौधरी, शमशाद रजा अंसारी, नदीम शाहीन, खालिद चौधरी, सौरभ सिंह मुकेश गुप्ता, एनजीओ के राष्ट्रीय प्रवक्ता जमीर अहमद खान, समाजसेवी हाजी चमन, बेटी रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष परवेज पाशा , जिलाध्यक्ष अमित बग्गा (सोनू) शहर में पत्रकारिता कर रहे पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button