गाजियाबाद

फोन पे व गूगल पे चलाने वाले हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। अगर आप भी फोन पे या गूगल पे चला रहे है तो हो जाइए सावधान, क्योकि साइबर ठगों ने ठगी करने का नया तरीका निकाला है जो आपकी फोन स्क्रीन पर एक लिंक भेज कर आपके अकाउंट से ठग सकते हैं आपकी साल भर की मेहनत की कमाई ताजा मामला लिंक रोड थाना क्षेत्र कौशांबी डिपो स्थित पैसेफिक माॅल का सामने आया है जहाँ साइबर ठगों ने मॉल में बने कपड़े के शोरूम के मैनेजर से साइबर ठगों ने 18 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर एक काॅल आई। काॅल करने वाले ने कहा कि फोन पे पर ट्रांजेक्शन करने पर वह 5 हजार रुपये का कूपन जीत चुके हैं। कूपन की कीमत खाते में भेजी जाएगी। ठग ने कहा कि फोन पे एप पर एक लिंक भेजा गया है। एप खोलकर उस लिंक पर क्लिक करें। अनुज का कहना है कि उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 18 हजार रुपये निकल गए।उन्होंने लिंक रोड थाने में शिकायत दी है।जहां से उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम के न्याय खंड-2 के रहने वाले अनुज महाराजपुर चौकी क्षेत्र बार्डर स्थित पर बने पैसिफिक माॅल में कपड़े के शोरूम के मैनेजर हैं। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मैनेजर अनुज को ठगी का पता चला। उन्होंने तुरंत फोन पे के ग्राहक सेवा अधिकारी को काॅल कर इसकी शिकायत की।

लिंक रोड थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले को जांच के लिए पीड़ित को साइबर सेल थाने भेजा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button