पांच वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से 16 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। खोड़ा पुलिस ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार क्या है चोरों के कब्जे से 16 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद की हैं पांचो चोर अंतर्राराज्य गिरोह के सदस्य हैं।जानकारी के अनुसार थोड़ा पुलिस मंगलवार की बीती रात करीब 10:45 बजे खोड़ा पुश्ता पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। अंतर्राराज्य गिरोह के चोर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घर के बाहर खड़े वाहन को चोरी कर हरियाणा गुड़गांव में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। पांचो चोर दिल्ली के गाजीपुर के रहने वाले हैं।
एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पांचो वाहन चोर बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। यह चोर घर के बाहर खड़ी दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहन को चोरी करके अलग अलग क्षेत्रों में सस्ते दामों में भेज दिया करते थे। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को ज्यादा टारगेट रखते थे जैसे गाजियाबाद हापुड़ बुलंदशहर मेरठ नोएडा हरियाणा में गुड़गांव जैसे क्षेत्रों में वाहन चोरी कर अलग अलग जिलों में कबाड़ी व अन्य लोगों को भेज दिया कर देते थे।पांचो अंतर्राराज्य गिरोह के चोर है इनके ने साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।