गाजियाबाद

पीस मीटिंग के साथ निरंतर फ्लैग मार्च भी निकाला गया

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। अयोध्या प्रकरण को लेकर गाजियाबाद प्रशाशन पूरी तरह से सतर्क और शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास कर रहा है। जिससे लेकर पीस मीटिंग के साथ निरंतर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी गाजियाबाद प्रशाशन पैनी नजर बनाये बैठा है।अयोध्या प्रकरण को लेकर सब जगह शांति व्यवस्था बनाये रखने के प्रयास किया जा रहा है। जिस क्रम में गाजियाबाद प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूर्ण रूप से सभी संभव प्रयास कर रहा है। गाजियाबाद के डासना में प्रशासन ने पीस मीटिंग का आयोजन किया। साथ ही लोगों को जागरूक करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये फ्लैग मार्च भी निकाला।देश भर के लोग अयोध्या के फैसले का इंतेजार कर रहे है। जिससे लेकर प्रशासन सब जगह शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है।

एसडीएम प्रशासन जितेंद्र शर्मा ने बताया कि फ्लैग मार्च से पहले सभी धर्म के लोगों को इकट्ठा कर कर उनके साथ बैठक की गई थी और सभी धर्म के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जो भी आदेश आएगा उस आदेश का स्वागत किया जाएगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाई रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button