उत्तरप्रदेश

सुरक्षा की दृस्टि से रेलवे स्टेशन और बस स्टेन्ड पर चलाया गया,सघन्न चैकिंग अभियान

संदिग्ध वस्तु ,व्यक्ति की तलाशी भी कराई साथ ही साथ किसी भी संदिग्ध व्यक्ति /सामान की तत्काल सूचना पुलिस को किये जाने की लोगों से की गई अपील

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज सुबह सवेरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एंव ASP/CO City दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ ही थाना सिविल लाइन पुलिस, LIU टीम व डॉग स्क्वायड टीम , ऐंटि रोमियो स्क्वैड द्वारा शहर के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की दृष्टि से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।साथ ही साथ वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करती एएसपी दीक्षा शर्मा

(ऐ एस पी)सीओ सिटी दीक्षा शर्मा ने बताया की आज शहर में बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट सहित शहर भर में भरी फ़ोर्स के साथ सुरक्षा की दृस्टि से संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु आदि की तलाशी एंव सघन्न चैकिंग कराई गई जोकि आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।उन्होंने बताया की रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ और जी आर पी पुलिस सहित डॉग स्क्वैड , एल आई यू अधिकारीयों और कर्मचारियों को भी साथ लेकर स्टेशन परिसर, पार्सल, शौचालयों, सवारियों सहित संदिग्ध व्यक्तियो, एवम् सामान की सघन्न चैकिंग एंव तलाशी कराई गई साथ ही साथ लोगों से अपील की गई की किसी भी अप्रिय घटना, संदिग्ध वस्तु/ व्यक्ति की तत्काल ही स्थानीय पुलिस एंव डायल 100 /112 पर तुरन्त दें और पुलिस का सहयोग करें।।

Related Articles

Back to top button