गाजियाबाद

एटीएम मशीन में फंसा डेबिट कार्ड, दो बार में 15 हजार कि युवक के खाते से हुई ठगी

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में एक युवक का डेबिट कार्ड शनिवार को एम4यू हॉल के पास लगे एटीएम में फस गया। अपना एटीएम कार्ड फसा दे आनन-फानन में कार्ड उपभोक्ता ने इसकी जानकारी एटीएम में तैनात गार्ड को दी और गार्ड की सलाह पर अपने बैंक को भी घटना की शिकायत देने चला गया। पीड़ित का कहना है इसी दौरान उसके खाते से 15 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में साहिबाबाद पुलिस को दे दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार
मनोच चौहान अपने परिवार के साथ राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल कॉलोनी में रहता है। मनोज शनिवार सबह करीब दस बजे पर इलाके में स्थित एक एटीएम से अपने खाते की स्टेटमेंट निकाल रहे थे। इसी दौरान उनका डेबिट कार्ड एटीएम मसीन में फस गया। उन्होंने एटीएम में तैनात गार्ड को इसकी जानकारी दी। गार्ड ने उन्हें बैंक में शिकायत करने की सलाह दी। जिसके बाद वह आनन-फानन में अपने बैंक चले गए। कार्ड फसने के 10 मिनट के बाद ही उनके खाते से 2 बार में 15 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साहिबाबाद थाने में दी है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है शिकायत के आधार पर मामले में जांच शुरु कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button