गाजियाबाद
नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने युवक से चार हजार नगद व मोबाइल फोन लुटा
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की तुलसी निकेतन चौकी डीएलएफ इलाके से नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल फोन व चार हजार की नकदी लूट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस के लाख मंसूबे के बाद भी पुलिस के खौफ से बेखौफ नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम जानकारी के अनुसार राजीव नगर निवासी भीम सिंह भोपुरा डीएलएफ कॉलोनी से करीब 8:30 बजे अपने घर के लिए जा रहे थे पीछे से आए नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने युवक के गले पर चाकू रख मोबाइल व 4 हजार नगदी लूटकर बाइक में फर्राटा भरते हुए फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की पहचान की जा रही है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।