Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने वृक्ष लगाने की जनता से अपील

खबर वाणी सवांददाता

गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका में हिंदुस्तान एस्कॉर्ट संस्था ने आज लोनी उप जिलाधिकारी के साथ पौधारोपण किया, वही देश में फैली वैश्विक महामारी करोना महामारी से जूझ रहे लोगों को ऑक्सीजन ना मिलने के कारण उनकी मौत हो गई थी।

ऐसे में अब हिंदुस्तान एस्कॉर्ट संस्था के बच्चों ने प्रण लिया है कि लोनी के अंदर 01 लाख से अधिक पौधे लगाएंगे वही हिंदुस्तान एस्कॉर्ट संस्था के बच्चों ने बताया कि उन्हें उनकी संस्था की तरफ से लोनी में एक हफ्ते के अंदर 01 लाख पौधे लगाने का प्रोजेक्ट दिया गया है। जिसमें बच्चों ने भी इसमें रुचि दिखाते हुए बताया कि वह एक लाख से अधिक पौधे लगाने का कार्य करेंगे।

बुधवार दोपहर लोनी की उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने जनता से अपील की है कि सभी लोग ज्यादा से अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य करें, जिससे हम लोगो को ऑक्सीजन की कमी ना हो सके और जो देश में हालात ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ते दिखे हैं फिर से न देखने को मिले। हमने जो तस्वीर देखी वो आगे न देखनी पड़े। इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाने में हिसा लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button