Breaking Newsउत्तरप्रदेश

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, ग्रामीणों में भारी रोष

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर थाना भोराकलां क्षेत्र के सिसौली कस्बे के जंगलों में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान को पेड़ पर लटका देख आसपास के इलाके वालो ने आनन फानन में किसान को पेड़ से नीचे उतारा उसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ना चाहा मगर गुस्साए ग्रामीणों ने किसान के शव को खेत में रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी।

देखे वीडियो : 

https://youtu.be/CTFQPm0woCk

जानकारी के अनुसार शुगर मिल द्वारा किसान को अपने गन्ने की पर्ची न मिलने से और खेत में खड़ी पक्की फसल से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या की है। फिलहाल घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम व आला अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीण किसानों को समझा कर शांत कराया। साथ ही अधिकारियों ने किसानों के पक्ष में सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने पुलिस को शव सुपुर्द किया। फिलहाल पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button