Breaking Newsउत्तरप्रदेश

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मीट के माध्यम से युवक एवं महिला मंगल दलों को वितरित की खेल सामग्री, एनआईसी से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े पुरुष व महिला मंगल दल

विधायक कोल ने 11मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप वितरित की खेल किट,जिलेभर में गठित व क्रियाशील 550 पुरुष मंगल दल व 400 महिला मंगल दल

खबर वाणी संवाददाता

अलीगढ़। शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के ग्यारह युवक एवं महिला मंगल दल जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र के माध्यम से वर्चुअल शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कार्यक्रम में जुड़े सभी पुरुष एवं महिला मंगल दलों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिलों में गठित गठित पुरुष एवं महिला मंगल दल बिना किसी भेदभाव के उत्साहपूर्वक समाज में रचनात्मक कार्य को अंजाम दें।

उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है। सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर अपनी ऊर्जा व प्रतिभा के माध्यम से उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं। जो समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मंगल दल सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए समाज में रचनात्मक कार्य करें। कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी हरिप्रेम की उपस्थिति में जिले के 11 पुरुष एवं महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री प्रदान की है।

एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में पुरुष व महिला मंगल दलों को खेल किट वितरित करते हुए मा. विधायक अनिल पाराशर ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज में रचनात्मक कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया। मंगल दलों कि समाज में महती आवश्यकता है। मंगल दल अपने रचनात्मक कार्यों से समाज में एक रोल मॉडल बन सकते हैं। डीओ पीआरडी हरिप्रेम ने उपस्थित युवक एवं महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवक व युवतियों को खेलकूद के प्रति उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रेरित किया।

बताते चलें कि जिले में लगभग 950 मंगल दल गठित एवं क्रियाशील है। जिसमें 550 युवक मंगल दल एवं 400 महिला मंगल दल हैं। आज 06 पुरुष एवं 05 महिला मंगल दलों को कुल खेल सामग्री वितरित की गई। जिसमें चार फुटबॉल, पांच वालीबाल, एक वालीबॉल नेट, एक इंफ्लेटर (हवा भरने वाला पंप), पुरूष हेतु दो चेस्ट एक्सपेंडेर, महिला हेतु एक एस्किपिंग रोप शामिल है।

•इनको मिली खेल किट
नूतन राघव, भावना शर्मा, मदन सिंह, हेमा, रितु, विशाल प्रताप सिंह, यीशु कुमार, सुरेंद्र सिंह, मोहर सिंह, दिनेश कुमार, लवकान्त को खेल किट प्रदान की गईं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button