उत्तरप्रदेश

सब्जी मंडी में हल्की सी बारिश में फैली कीचड़ ही कीचड़

व्यापारी सहित ग्राहक भी हुए परेशान,बोले व्यापारी साफ सफाई और पानी की निकासी नही होने पर फैलती है सब्जी मंडी में कीचड़

खबर वाणी भगत सिंह

जनपद की एशिया प्रसिद्ध नवीन गुड़ मंडी में स्थित सब्जी मंडी इन दिनों अपनी बदहाली के आसूं बहा रही है कारण है यहां की साफ सफाई और पानी की निकासी का न होना जिस कारण यहां हल्की सी ही बारिश में कीचड़ ही कीचड़ हो जाने यहां के व्यापारियों का कहना है की इस मामले की शिकायत उन्होंने मंडी सचिव से लेकर जिला प्रशासनिक अधिकारीयों तक से कई बार की है मगर कार्यवाही आज तक नही हुई है जिस कारण यहां हल्की सी बारिश ने ही यहां की साफ सफाई और पानी निकासी की पोल खोलकर रख दी है।

मुजफ्फरनगर। जनपद की एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी में शुमार होने के बाद भी आजकल यहां की सब्जी मंडी भी खासी चर्चाओं में है जिसका कारण यहां साफ सफाई और पानी की निकासी न होना बताया जा रहा है यहां दुकानदारों सहित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहकों में अच्छा खासा रोष बना हुआ है उनका कहना है की यहां की साफ सफाई और पानी निकासी होने की शिकायत व लोग मंडी समिति से लेकर जिला प्रशासन तक से कर चुके है।

बारिश से सब्जी मंडी में फैली कीचड़ से व्यापारियों का माल हो रहा बेकार

लेकिन यहां की स्थिति को कोई भी अधिकारी और कर्मचारी देखने तक नही आया।यहां हल्की सी बारिश से ही कीचड़ ही कीचड़ भर जाता है जिस कारण यहां सब्जी खरीदने कोई नही आता जिससे व्यापारियों और मंडी में अपनी सब्जी बेचने आने वाले किसानो को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ता है।यहां के व्यापारियों ने मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से इस और भी ध्यान देने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button