पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 50 हजार की स्मैक सहित दो आरोपी किये गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नशा खोरी के सामान सहित अवैध असलाह भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा छेड़े गए जीरो ड्रग्स अभियान के कड़े निर्देशनो के अनुपालन में थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब मुखबिर के बताने पर पुलिस ने शहर के बघरा स्टेंड मार्किट से नशा खोरी के काम में लगे दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।कोतवाली पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये की स्मैक सहित 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद हुए हैं।
बता दें जब से जनपद में एस एस पी अभिषेक यादव आएं है तभी से जनपद भर में सभी थाना क्षेत्रों में जीरो ड्रग्स अभियान चलायें जा रहे है तथा जिसमे पुलिस को आये दिन सफलताएं भी मिल रही है।इसी क्रम में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को बघरा मार्किट से गिरफ्तार किया हैं ।पुलिस ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपी इससे पूर्व भी हत्या व हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में जेल जा चुके है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते
1. नासिर पुत्र नसीर अहमद फारुकी निवासी मं0नं0 13 मोती महल थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
2. नबील पुत्र शादाब खान निवासी म0नं0 27 मोती महल थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. 110 स्मैक की पुडिया (कीमत करीब 50 हजार रुपये)
2.01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
3.01 पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर