गाजियाबाद

जिम ट्रेनर ने महिला को ब्लैकमेल कर जबरन बनाए शारीरिक संबंध,महिला की शिकायत पर पुलिस ने जिम ट्रेनर को किया गिरफ्तार

कपड़े बदलते समय चेंजिंग रूम के ऊपर से खींची थी महिला की फोटो, फोटो वायरल करने की लगातार दे रहा था धमकी

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में एक महिला से जिम ट्रेनर ने ब्लैक मेल कर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने जिम ट्रेनर कम जिम ओनर योगेश सिद्धू पर अपने साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि शालीमार गार्डन में एक जिम में वह जिम करने जाती थी।जहां जिम ट्रेनर योगेश सिद्धू उस पर लगातार गंदी नजर रखे हुआ था। एक दिन उसको जिम में एकेले पाकर उसने महिला के चेंजिंग रूम के ऊपर से उसकी अश्लील फोटो खींच ली।और जिसके बाद वह महिला को लगातार ब्लैक मेल कर शारीरिक संबंध बनाने की धमकी देता रहता था और महिला को अपने घर बुलाने का दबाव बना रहा था। आरोपी के घर जाने पर महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और उसका भी वीडियो बना लिया गया। जिसके बाद आरोपी सिधु लगातार परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था।आरोपी सिद्धू के ब्लैकमेल से परेशान होकर पीड़ित महिला ने आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ स्थानीय थाने में जाकर लिखित में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी योगेश सिद्धू को उसके जिम से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

सीओ साहिबाबाद डॉ राकेश मिश्रा ने बताया कि शालीमार गार्डन निवासी एक महिला ने साहिबाबाद थाने में अपने जिम ट्रेनर पर रेप का आरोप लगाया है। जिम ट्रेनर योगेश सिद्धू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसमें महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button