हुक्का बारों पर की गई छापेमारी 19 लोग गिरफ्तार, 29 हुक्के व भारी मात्रा में सामग्री बरामद

खबर वाणी वैभव शर्मा
गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस और प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध हुक्काबार पर छापेमारी की गई।इस दौरान थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में 2 हुक्काबार पर औचक निरीक्षण के दौरान 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि मौके से 29 हुक्का एवम हुक्का सामग्री भी बरामद की है।शासन प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी नौजवानों को नशे की लत लगाने वाले हुक्काबार अवैध रूप से चल रहे हैं ।जिसकी सूचना के आधार पर शासन एवम पुलिस ने रात में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में छापेमारी की ओर म
2 हुक्काबार में से तकरीबन 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें हुक्काबार संचालक भी हैं।हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए अभियुक्तों में अधिकांश छात्र हैं।हालांकि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद सभी अपने किये पर शर्मिंदा है।मगर इस तरह के हुक्काबार चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी लाजमी है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध रूप से काम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है कुछ दिन पूर्व में राज नगर आरडीसी में बने होते बारो पर भी कार्यवाही की गई थी जिसमें सोमवार की देर रात तक एएसपी केशव कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और 29 हुक्के व ओके में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री को बरामद किया गया है इस कार्रवाई में एडीएम सिटी व एसडीएम का भी अहम योगदान रहा जिनके संयुक्त से यह कार्रवाई की गई है।