गाजियाबाद

टिक टॉक मासूमो को जकड़ रहा है अपने जाल

 ग्लैमर ओर शोशल मीडिया ओर टिक टोक जैसे आधुनिक ग्लैमरस की जड़ मासूम बच्चो के दिलो दिमाग पर इस कदर हावी हो गई है जिसके लिए वो अपराध करने तक की हद को पार कर रहे है

ग़ाज़ियाबाद।इलेक्ट्रॉनिक गेजेट ने यू तो लोगो बहुत सहूलियत दे दी है लेकिन इसका युवाओं पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है । शोशल मीडिया पर अपने को फेमस करने करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तेयार है युवा तो युवा अब मासूम भी टिक टोक पर वीडियो अपलोड कर खुद को इस चार्म से नहीं बचा रहे है इसलिए जिन नाबालिगों को इस इलेक्ट्रॉनिक शोशल मीडिया ने अपने जाल में जकड़ लिया है जिससे अब खासी परेशानी घर में मौजूद उनके परिवार वालों को उठानी पड़ रही है । ऐसा ही एक मामला गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने में सामने आया है जहा एक डांस टीचर से डांस सीखते हुए तीन मासूम बच्चियां ग्लैमर की दुनिया की चकाचौंध के लालच में अपनी डांस टीचर के साथ घर से गायब हो गई । जिन्हें तीन दिन बाद आज पुलिस ने मोहन नगर से बरामद किया है ।

ग्लैमर ओर शोशल मीडिया ओर टिक टोक जैसे आधुनिक ग्लैमरस की जड़ मासूम बच्चो के दिलो दिमाग पर इस कदर हावी हो गई है जिसके लिए वो अपराध करने तक की हद को पार कर रहे है आज से तीन दिन पहले थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के इलाके से तीन मासूम लड़कियां अपनी डांस टीचर के साथ गायब हो गई जिसकी रिपोर्ट थाने में लड़कियों के परिजनों ने लिखाई जिसके लिए पुलिस ने एडी चोटी का जोर लगा दिया पुलिस को इनको तलाश में बहुत से पापड़ बेलने पड़े आस पास के माल में जाकर सी सी टी वी केमरो को खगाला जहा ये लड़कियां नजर तो आई मगर पुलिस की पकड़ से दूर रही जिसके बाद पुलिस इनकी सोच पर ग्लैमर की दुनिया की नई पहल टिक टोक पर नजर दौड़ाई जहा पर लड़कियों के कुछ वीडियो पुलिस को मिले फिर पुलिस ने आस पास के ऐसे काल सेंटरों ओर मोबाइलों स्टोरो पर अपनी टीम लगा दी ओर पता चला कि लड़कियां काम की तलाश में नोएडा के आस पास काल सेंटरों ओर मोबाइल स्टरो पर तलाश कर रही है ओर आखिर आज जब ये सभी अपनी डांस टीचर के साथ काम की तलाश में मोहननगर पहुंची तो पहले से तलाश में बैठी पुलिस ने मोहननगर से डांस टीचर के साथ बरामद कर लिया ।

Related Articles

Back to top button