उत्तरप्रदेश
भारी मात्रा में अवैध शराब,कैंटर,25 हजार के इनामी सहित तीन गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली अवैध देशी विदेशी शराब बरामद
शराब बनाने के उपकरणों सहित भारी मात्रा में खाली शीशी, रैपर,होलोग्राम, बारकोर्ड भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद की थाना सिविल लाईन पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता अवैध नकली शराब बनाने व् बेचने के तीन इनामी बदमाश सहित तीन चढे पुलिस के हत्थे।भारी मात्रा में नकली अवैध शराब ,एक कैंटर, शराब बनाने के उपकरणों सहित खाली शीशी, रैपर, ढक्कन, होलोग्राम, बारकोर्ड भी बरामद,गिरफ्तार किये बदमाशों के कब्जे से 500 पेटी अवैध शराब ,शराब बनाने के उपकरणों जैसे शराब की शीशी, ढक्कन, होलोग्राम, रैपर, बार कोर्ड आदि भारी मात्रा में बरामद।

पकड़े गए शातिर बना रहे थे नकली देशी विदेशी शराब जिन्हें आस पास के जनपदों जेसे मेरठ , हापुड़, गाजियाबाद,नोयडा, बिजनोर आदि जनपदों में करते थे सप्लाई,

एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा छेड़े गए नशा खोरी अभियान के चलते थाना सिविल लाईन एंव क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।