उत्तरप्रदेश

स्कूटी से करते थे नशे के साजो सामान की तशकरी पुलिस चैकिंग के दौरान आये पकड़ में पकड़े गए, शातिरों से दस लाख कीमत का नशीला प्रदार्थ सहित एक लाख 66 हजार 460 रुपये की नगदी भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपद मु0 नगर के थाना मंसूरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चैकिंग के दौरान शाहपुर तिराहे से दो मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से मंसूरपुर पुलिस ने 10 लाख रुपये के अवैध मादक पदार्थ किए बरामद।जनपद की पुलिस लाइन स्थित सभागर कक्ष में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशानुसार चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स मुक्त अभियान के क्रम को लगातार जारी रखते हुए थानां मंसूरपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।जिसमे पुलिस ने शाहपुर रोड पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।जिस पर चैकिंग के दौरान एक ऐक्टिवा स्कूटी सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया।पुलिस टीम ने एक्टिवा से चैकिंग के दौरान अवैध नशीले मादक पदार्थ बरामद किए, पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अनुज पुत्र जसवीर निवासी ग्राम घासीपुरा व बंटी पुत्र योगेंद्र निवासी बेगराजपुर थाना मंसूरपुर बताएं है।

तस्करों से बरामद किया लाखो का नशीला पदार्थ

पकड़े गए आरोपियों के पास से मंसूरपुर पुलिस ने 1.560 किलो ग्राम चरस,
4.380 किलो ग्राम गाँजा,1.820 किलो ग्राम भांग की पत्ती व एक स्कूटी सफेद रंग की,
4 मोबाइल फोन,ओर 1 लाख 66 हजार 460 रुपये की नगदी बरामद की है।

पकड़े गए माल की कुल कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने बताया की ये पकड़े गए आरोपी इन मादक पदार्थो को थोड़ा थोड़ा करके विभिन्न जगहों पर बेचने का कार्य किया करते थे।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये मादक पदार्थ कहा से लाते थे।पुलिस ने बताया की इनमे से एक आरोपी अनुज पुत्र जसवीर निवासी घासीपुरा पूर्व में भी थानां मंसूरपुर से ही एनडीपीसी एक्ट के तहत जेल जा चुका है।और अब इन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी।ओर साथ ही साथ इस अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी।गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी अभिषेक यादव की तरफ से 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button