गाजियाबाद

खोड़ा के नेहरू गार्डन अर्चना इन्क्लेव 5 मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग

आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं सभी परिवार को सकुशल बाहर निकाला गया

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र के इंदिरा गार्डन कॉलोनी के अर्चना इन्क्लेव पांच मंजिला इमारत में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को दी आग लगने की सूचना जिसके बात मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर करीब 20 मिनट में काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है जांच के बाद ही पता चल पाएगा आप किस कारणों से लगी थी।

जानकारी के अनुसार खोड़ा कॉलोनी के नेहरु गार्डन में बनी अर्चना इन्क्लेव पांच मंजिला इमारत के प्रथम तल पर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया यह मकान रामजी मिश्रा का बताया जा रहा है मकान के अंदर इस वक्त रामजी मिश्रा का अधिकार मौजूद नहीं था 5 मंजिला इमारत में करीब 50 लोगों से ज्यादा मौजूद बताए जा रहे हैं।

सीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब 3:38 पर दमकल विभाग को दी गई थी दमकल विभाग ने वैशाली से तीन नोएडा से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया। आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है

Related Articles

Back to top button