गाजियाबाद

दो बाइक सवार बदमाशों ने तेल,घी के डिस्ट्रीब्यूटर से हथियारों के बल पर 50 हजार नगदी और अंगूठी व चैन लूटी

पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखाई दिए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र की बीरबल चौकी इलाके हयातनगर शर्मा चौक पर हथियारों के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने श्री गणेश ट्रेडर्स के मालिक नरेंद्र शर्मा से हथियार की नोक पर 50 हजार नगदी और अंगूठी व चेन लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। भले ही शहर में पुलिस बदमाशों का एनकाउंटर कर लंगड़ा करके बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही हो मगर खोड़ा थाना क्षेत्र में हथियारों के बल पर आए नकाबपोश दो बाइक सवार बदमाशों ने की लूट कि घटना से गाजियाबाद पुलिस की पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। कि गाजियाबाद पुलिस अपराध को लेकर कितनी अलर्ट है। हल्का सा अंधेरा होते ही पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर बदमाशों ने खोड़ा कॉलोनी के हयातनगर शर्मा चौक पर हथियारों से लैस होकर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।

घटना स्थल पर लूट के बाद जमा हुई भीड़

जानकारी के अनुसार श्री गणेश ट्रेडर्स के मालिक नरेंद्र शर्मा परिवार तेल व घी डिस्ट्रीब्यूटर है आज शाम करीब 6:15 बजे हथियार लेकर आए दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऑफिस में घुसकर हथियारों के 50 हजार की नकदी व हाथ नेता नी अंगूठी और गले की चैन लूट कर मौके से फरार हो गए पीड़ित ने लूट के सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नरेंद्र शर्मा इंदिरापुरम के अभय खंड में अपने परिवार सहित रहते हैं।

एएसपी केशव कुमार ने बताया कि नरेंद्र शर्मा तेल डिस्ट्रीब्यूटर से दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में बदमाश घटना को अंजाम देकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button