उत्तरप्रदेश

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधान सभा क्षेत्र के कई ग्रामों का किया भरमन,टूटी सड़कों को बनवाने सहित ग्रामीणों से किया संवाद स्थापित स्कूली बच्चों को गर्म कपडे भी बंटवाए

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर, जनता से संपर्क किया और उनकी समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा के ग्राम तिगरी, जटमुझेडा, भंडूरा, सिखरेडा, भिक्की और बिलासपुर में जन संपर्क किया।कपिल देव ने ग्राम तिगरी में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने जटमुझेडा में मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।ग्राम भंडूरा व सिखरेडा में गाँव की जर्जर सडकों का निर्माण कराने को संबंधित ग्राम प्रधान को कहा है।साथ ही साथ ग्राम भिक्की के प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किए गए।मंत्री कपिल देव ने जौली रोड को शीघ्र बनाये जाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।मंत्री ने इन गाँवों में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण आदि की समीक्षा की।उन्होंने किसानों के गन्ने की पर्चियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।मंत्री कपिल देव ने अपने जन संपर्क के दौरान ग्रामवासियों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि ग्रामीण अंचल का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।

 स्थानीय लोगों के साथ टूटी सड़को का मुआयना करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल

इस अवसर पर एसडीएम सदर अनुज मलिक, खंड विकास अधिकारी सदर तुलसीराम प्रजापति, ग्राम प्रधान व सचिव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जितेंद्र कुच्छल, तेजपाल गुर्जर, पदम सिंह तोमर, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, किरण पाल पंवार, हरेंद्र पाल, नवनीत गुप्ता, विशाल गर्ग, ललित, प्रमोद, धीर सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button