गाजियाबाद

हथियारों के बल पर बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर की लूट, लूट के बाद महिला की हत्या

लूट के बाद हत्या से लोनी इलाके में बना हुआ दहशत का माहौल

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। आईपीएस कलानिधि नैथानी के जिले का पदभार संभालते ही बदमाशों ने डकैती के बाद महिला की हत्या कर नए एसएसपी को सलामी दी है। पुलिस के खौफ से बेखौफ बदमाशों ने लोनी बॉडर थाना इलाके के हाजीपुर बेहटा गांव में देर रात एक परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर दिया बड़ी लूट की घटना को अंजाम लूट का विरोध करने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया। इस बड़ी घटना को सुनते ही लोनी के आसपास के इलाके में डर का माहौल बना हुआ है पुलिस के लाख मंसूबे के बाद भी पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर बदमाश एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से मौके से फरार हो जाते हैं।

पूरी घटना की जानकारी देता पीड़ित आरिफ

जानकारी के अनुसार,लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बेहटा कॉलोनी में आसिफ अली नाम के शख्स का पूरा परिवार रहता है। देर रात हथियारों से लैस होकर आए अज्ञात बदमाशों ने आरिफ के मकान को निशाना बनाया और मकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।आपको बता दे कि आसिफ और उनकी पत्नी समरीन और दोनों बच्चे और उनका साला घर के अंदर सोए हुए थे। इनमें से आसिफ का एक बेटा अपने मामा के साथ घर के ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरे में सो रहे थे। जबकि आसिफ और उनकी पत्नी और एक बेटा नीचे वाले हिस्से में सोए हुए थे। देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने इनके घर को निशाना बनाया और घर में घुसकर घर में सो रहे सभी लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर घंटों तक लूटपाट की वारदात को अंजाम देते रहे। इतना ही नहीं आसिफ की पत्नी समरीन के द्वारा विरोध किया गया तो समरीन के साथ मारपीट करते हुए उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। और बदमाश बड़ी आसानी से फरार हो गए। जैसे ही इस घटना की खबर स्थानीय लोगों को मिली स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

लूट के बाद हत्या की घटना के बारे में जानकारी देते एसपी देहात नीरज जादौन

मौके पर पहुंचे एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा आरिफ नाम के युवक के घर में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है लूट का विरोध करने पर आरिफ की पत्नी समरीन के साथ बदमाशों ने मारपीट की थी मारपीट से घायल हुई समरीन को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने समरीन को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button