पैसे खुले करने पर हुई मारपीट के बाद हत्या, लोनी बॉर्डर पुलिस ने तीन हत्यारोपी को पकड़कर किया खुलासा
आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पर दो मोबाइल बरामद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी बॉडर थाना क्षेत्र में 28 जनवरी को मामूली कहासुनी पर हुई शावेज की हत्या जिसका खुलासा आज लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा किया गया जिसमें अभियुक्त आदिल खान पुत्र यूनुस निवासी लोनी सुमित कुमार पुत्र मुनीराम निवासी लोनी अभय उर्फ कल्लू पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी लोनी तीनों ही शावेज के दोस्त हैं और मामूली कहासुनी और हाथपाई पर शावेज की हत्या को अंजाम दिया गया हत्या में प्रयुक्त अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पर दो मोबाइल बरामद किए गए जिनमें दो अभियुक्त रोबिन उर्फ टोनी पुत्र रमेश फौजी बादल पुत्र गणेश जाटव अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि 28 जनवरी को नवनीत मेडिकल पर काम करने वाले आदिल कि पड़ोस में हार्डवेयर की दुकान पर काम करने वाले सादाब से पैसे खुले करने को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई थी। जिसमें मृतक शावेज ने शादाब का पक्ष लिया आदिल ने अपने दो अन्य साथियों सुमित और बादल को बुला लिया और दूसरे पक्ष के घर तक गए बाद में शादाब और शावेज आदि ने इन तीनों के साथ फिर मारपीट कर दी बादल ने अपने दो अन्य साथियों अभय उर्फ कल्लू व रोबिन उर्फ टोनी को बुला लिया बादल ने फोन करके शावेज़ को बाहर बुलाया और इन लोगो ने मारपीट व बेइज्जती का बदला लेने के लिए शावेज की गोली मारकर हत्या कर दी गई।और हत्या करने के बाद वहां से भाग गए थे।पूछताछ में पता चला कि आदिल बीए फाइनल में अक्षय और सुमित 12वीं क्लास के छात्र हैं लेकिन इनकी संगत गलत है मानसिक पर्वती अपराध करने की है