Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

अगर कोरोना को है रोकना,बिना मास्क लगाने वालों को पड़ेगा टोकना

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। महापौर आशा शर्मा द्वारा सोमवर को कार्निवल हेल्थकेयर द्वारा निर्मित कोविड सुरक्षा किट लांच करते हुए कहा कि रोको और टोको के सिद्धांत पर कोरोना से लड़ना होगा। उन्होंने ने कहा कि कोविड 19 तेजी से देश मे पैर पसार रहा है। ऐसे में हम सभी को एकजुट हो कर कोविड 19 गाइडलाइंस का उलंघन करते हुए अनावश्यक रूप से घूमना और मास्क नही लगने वाले ऐसा लोगो को टोकना भी होगा और रोकना होगा। तभी हम कोरोना को हरा सकेंगे। इस दौरान महापौर आशा शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस चीन से होते हुए कोरोना ने पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा रहा है।

भारत में सरकार से लेकर देशवासियों कोरोना को चुनोती की तरह स्वीकार करते हुए इस महामारी से जंग लड़ और जरूर जीतेगा। कार्यक्रम में हेल्थ केयर के सीईओ अश्विनी भान ने बताया कि कार्निवल हेल्थकेयर द्वारा लांच की गई कोविड सुरक्षा किट में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ऑक्सी मीटर, ग्लव्स, मास्क, सेनेटाइजर, फेस शील्ड, सहित 25 सामाग्री है। जो कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी है। उन्होंने ने बताया कि इसके साथ साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सतर्कता के साथ अपने दिनचर्या के कार्य करना चाहिए। अपने निजी स्वच्छता के साथ ही घरों से बाहर निकलते समय मास्क लागये और सेनिटाइजर भी साथ रखे । समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button