गाजियाबाद

पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम,पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

पीछे के गेट से आए चोर, दुकान में रखे 40 हजार रुपए व मोबाइल चुरा ले गए,चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन जिंदल मार्केट इलाके में सुपरकिंग बिग बाजार नाम से बनी दुकान में बीती रात करीब 3:00 बजे दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहे हैं। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  दोनों चोर दुकान के पिछले हिस्से में लगा गेट खोलकर दुकान के अंदर घुसे थे। दुकान में रखे 40 हजारों रुपए की नगदी व विवो का मोबाइल फोन चुरा कर अपने साथ ले गए। बता दे कि गाजियाबाद के एसएसपी जहां जिले से अपराध मुक्त करने के लिए नए-नए अभियान चलाकर व वंचितों के खिलाफ कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं।

जिस दुकान में चोरी हुई उस दुकान में अंदर रखा हुआ माल

एसएसपी द्वारा चलाए गए नए-नए अभियानों का भी चोरो पर नहीं दिख रहा कोई असर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बनी सुपरकिंग बिग बाजार के नाम से दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने एसएसपी के सभी अभियानों को चुनौती दी है। पुलिस के लाख मंसूबे के बाद भी चोरो में नही पुलिस का खौफ बेखौफ होकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है।

चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

जानकारी के अनुसार मुस्तकीम खेकड़ा जिला बागपत निवासी साहिबाबाद के जिंदल मार्केट में सुपर किंग बिग बाजार के नाम से करीब 5 सालों से दुकान चला रहे हैं। पीड़ित दुकानदार का कहना है। कि 5 साल में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है। आज चोरी की घटना पहली बार हुई है। दुकानदार ने बताया कि हम सभी लोग दुकान के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। पीड़ित ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

साहिबाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में सुपर किंग बाजार के नाम से दुकान है।जिसमे से एक वीवो का मोबाइल चोरी हुआ है। थाने में कोई शिकायत नही दी गयी है।

पुलिस ने नही लिखी दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट,पीड़ित से मोबाइल गुम होने की लिखवाई शिकायत!

पीड़ित ने साहिबाबाद पुलिस की शिकायत एसएसपी से की

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि में थाने गया था मुझसे पुलिस ने मात्र मोबाइल गुम होने की शिकायत लिखवाई है ।मैंने पुलिस से बोला कि मेरी दुकान में देर रात पीछे लगे गेट से दो चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। और मेरी दुकान में रखे 40 हजार की नगदी और एक वीवो का मोबाइल ले गए। साहिबाबाद पुलिस ने जब पीड़ित की दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई है एसएसपी ने पीड़ित को सुबह 10:00 बजे अपने ऑफिस बुलाया है। अब देखना है कि पीड़ित की चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करके मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की साहिबाबाद पुलिस पर एसएसपी क्या कार्रवाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button