गाजियाबाद

पुलिस की वाहन चैकिंग के दावे हुए फेल,अज्ञात बदमाशों ने दिन छिपते ही फाइनेंसर से लूट लिए 53 हजार और मोबाईल, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में दिन छिपते ही बाईक सवार फाइनेंसर से चार अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 53 हजार रुपये,पर्स,मोबाईल और बाईक की चाबी लूटकर फैलाई सनसनी, प्राइवेट फाइनेंसर सतेंद्र निवासी गांव भोकरहेड़ी ने बताया की वह मोरना कसबे से लौट रहा था अपने गांव से पहले ही अज्ञात बाईक सवार चार हथियार बन्द बदमाशों ने फाइनेंसर से लूट की घटना को अंजाम देते हुए फाइनेंसर से उसकी बाईक की चाबी, पर्स,मोबाईल सहित 53 हजार की नगदी लूटकर मोके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने किसी राहगीर की मदद से अपने गांव और पुलिस को घटना की दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़े तो व्ही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी हासिल कर जाँच में जुटी, उधर ग्रामीणों ने बताया की जनपद की कानून व्यवस्था चरमरा गई है सुबह शाम वाहन चैकिंग करने सम्बंधित पुलिस के दावे यहां फेल साबित हो रहे हैं। फाइनेंसर से लूट की घटना की सूचना पर थाना पुलिस और यूपी 112 डायल भी मोके पर पहुंची और जंगलों की खाक छानी, मोके पर पहुंची पुलिस फाइनेंसर से जानकारी हासिल कर जाँच पड़ताल में जुट गई है। थाना भोपा अंतर्गत भोकरहेड़ी मार्ग पर स्थित सीकरी चौराहे के पास की घटना

Related Articles

Back to top button