गाजियाबाद

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सम्पन्न हुई बैठक

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। युनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के नेतृत्व में गाजियाबाद महानगर के महामंत्री एवं पार्षद  पप्पू पहलवान की अध्यक्षता में शालीमार गार्डन की विभिन्न आरडब्ल्यूए के सम्मानीय प्रतिनिधियों और गणमान्य निवासियों के साथ शालीमार गार्डन चौकी के नव नियुक्त इंचार्ज शशि चौधरी के साथ आज एक बैठक संपन्न हुई। जिसमेंं आरडब्लूए के पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने चौकी इंचार्ज से आम नागरिकों के लिए पुख्ता सुरक्षा बात रखी। जिसने चौकी प्रभारी ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों में सभी स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि आम नागरिकोंं की सुरक्षाा में कोई चूक नहीं होगी।

इस बैठक में स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों / निवासियों ने निम्नलिखित समस्याओं को रखा :

1. दिल्ली सीमा से सटे शालीमार गार्डन मेन ए ब्लॉक के कई पार्को में नशाखोरी व जुआ खेलने की शिकायतें रहती है। इस पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।

2. सीमा पुरी दिल्ली से शालीमार गार्डन मेन में प्रवेश के लिए दोनों मुख्य मार्गों में अतिक्रमण /ई रिक्शा द्वारा आड़ी तिरछी पार्किंग से जाम की स्थिति बनी रहती है। पीक टाईम में निवासियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शाम के समय इन बिंदुओं पर यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस कर्मी सुनिश्चित किए जाएं।

3. किराएदारों/घरेलू नौकरों/सिक्युरिटी गार्ड/चौकीदारों आदि के पुलिस सत्यापन का कार्य क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के सहयोग से आरंभ किया जाए। यदि कोई प्रापर्टी डीलर किसी क्षेत्र में किराएदार को घर दिला रहा हो तो वहां की आरडब्ल्यूए के संस्तुति के बाद ही पुलिस सत्यापन करे ताकि किराएदार की जानकारी स्थानीय आरडब्ल्यूए के पास भी रहे।

4. दिल्ली में पुलिस की सख्ती के चलते नशे और वेश्यावृत्ति का कारोबार करने वालों में भय उत्पन्न हुआ है ऐसे में संभव है कि वे सीमावर्ती कालोनियों में सक्रिय हो सकते हैं। अतः ऐसे अपराधी तत्वों पर नजर रखी जाए और सूचना मिलने पर उचित कार्रवाई की जाए।

ऐसा क्या कहा चौकी इंचार्ज शशि चौधरी ने कि शालीमार गार्डन वासी चौकी इंचार्ज की बात सुनकर  गदागद हो गए।

1. वर्तमान में चौकी पर मात्र पांच पुलिसकर्मी हैं जिनकी सहायता से वे प्रयास करेंगे कि संतोष जनक सुरक्षा क्षेत्र के निवासियों को प्रदान करें।

2. क्षेत्र वार आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से मिलकर समस्याओं को चिन्हित करेंगे और उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।

3. पिकेटिंग पर जांच के लिए इंचार्ज को दो – तीन घंटे उपस्थित रहने के शासनादेश हैं जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में पैट्रोलिंग नहीं कर पाते अतः इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर अतिरिक्त दरोगा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
4. सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में उचित जगहों पर बोर्ड लगाएं जिसमें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई हो।

जाने शालीमार गार्डन वासियो को लेकर पप्पू पहलवान ने क्या कहा 
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के मध्य जनसंवाद कार्यक्रम कराया जाएगा जिससे निवासी अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा सके।

2. पुलिस बल की कमी को पूरा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर पीएसी कर्मियों को तैनात करने का आग्रह किया जाएगा।

3. शालीमार गार्डन के नए थाने के लिए जगह को चिंहित कर जल्द से जल्द स्थापित करने के प्रयास किये जाएंगे।

4. क्षेत्र की सुरक्षा की निगरानी हेतु प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और चौकी में कंट्रोल रूम बनाने के लिए क्षेत्र के बड़े व्यापारियों, दुकानदारों, स्कूल संचालकों और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक कर अपील की जाएगी कि स्वेच्छा से इस कार्य में सहयोग करें। युनाइटेड फोरम ऑफ़ ट्रान्स हिंडन एसोसिएशन द्वारा उपरोक्त वर्णित सुझावों, कार्यो की मानिटरिंग समय समय पर की जाएगी।

बैठक में शालीमार गार्डन सुधार समिति, विजय पार्क सोसायटी, राधा कृष्णा पार्क आरडब्ल्यूए, सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, सी ब्लॉक शालीमार गार्डन एक्स 2 आरडब्ल्यूए, ऋषभ पार्क एसोसिएशन, विवेकानंद पार्क आरडब्ल्यूए, सद्भावना मार्ग आरडब्ल्यूए तथा आस्था रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत फोरम के संस्थापक सदस्य गोपाल बुबना, महकार कसाना, विनोद चौधरी, सुमन झा, बी के गोस्वामी, राकेश वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, बी एल वर्मा, जे पी गुप्ता, डी के पाण्डेय, नितेश सिंह, डी एन कॉल, संजय श्रीवास्तव, राजेश डोबरियाल, ऋषभ पंडित, विक्रम कॉल समेत चौकी क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button