छोटे बड़े सभी मे है कोरोना वायरस का डर, स्कूली बच्चों ने कोरोना वायरस के डर से पहने मास्क

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई। जिसमें अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ को देखते हुए सभी बच्चों को कहा की स्कूल में मास्क पहन कर आना अनिवार्य है। जिससे एक दुसरे को दिक्कत न हो स्कूल के गेट पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है। निश्चित किया गया की विजिटर भी मास्क लगाकर अंदर आएं जो बच्चे मास्क पहन कर नहीं आ रहे हैं उनको मास्क वितरित किये गए। समय समय पर बच्चों के सैनिटाइजर से हाथ साफ़ करवाए जा रहे हैं | स्कूल के प्रबंधक निशांत शर्मा ने कहा की कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गयी है। स्कूल परिसर में लगी पानी की टोटियों को डेटोल से प्रत्येक घंटे में सफाई की जा रही है।

फिनायल से सम्पूर्ण स्कूल परिषर में सफाई कराई जा रही है जिससे बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।किसी तरह की बीमारी उनको न छू सके और अभिभावकों से भी कहा जा रहा है की अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखें और बच्चों को भी सफाई के लिए कहा गया। खाने-पीने का विशेष ध्यान रखे एवं बहार से बानी हुई चीजें न मंगाए। स्कूल के समस्त स्टाफ को मास्क पहनने के निर्देश दिया गया। विद्यालय का मेडिकल स्टाफ भी समय समय पर स्कूल की कक्षाओं में जाकर बच्चों का निरीक्षण कर रहा है की किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी तो नहीं है ताकि समय रहते हुए उसका उपचार किया जा सके।