गाजियाबाद

लॉकडाउन को सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे सड़कों पर उत्तरी गाजियाबाद पुलिस

सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी को देखकर गाजियाबाद की जनता 90% कर रही लॉकडाउन का पालन

खबर वाणी आरिफ मलिक

गाजियाबाद। कोरोनावायरस को लेकर जहां पूरे विश्व में महामारी घोषित किया गया है वहीं देश में हुए 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित के चलते गाजियाबाद पुलिस इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे सड़कों पर मुस्तैदी के साथ नजर आ रही है। गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद की जनता से घर के बाहर ना निकलने की भी अपील की है वही गाजियाबाद में लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं। गाजियाबाद में लॉकडाउन को लेकर खबर वाणी के संवाददाता आरिफ मलिक ने आज गाजियाबाद की सड़कों पर जाकर लॉकडाउन कितना सफल नजर आ रहा है। यह देखा तो 90% गाजियाबाद की जनता लॉकडाउन का पालन करती नजर आई गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर चारों तरफ छाया रहा सन्नाटा अपने जरूरी काम से आने जाने वाले ही लोग सड़कों पर नजर आए।

गाजियाबाद की सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा

आपको बता दें इस संबंध में आरिफ मलिक ने गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी से बातचीत की एसएसपी ने बताया कि आम जनता को लोग उनके बारे में विभिन्न माध्यमों द्वारा जागरूक किया जा रहा है गाजियाबाद पुलिस की 100 से अधिक क्लस्टर मोबाइल वाहन गली मोहल्लों में जाकर लोगों से घर के बाहर न निकलने की अपील कर रही है उन्होंने यह भी बताया कि यूपी 112 नंबर पर कई लोगों ने कॉल कर जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी कहा तो वही यूपी 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा उन तमाम लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी एसएसपी ने बताया कि लोग काफी हद तक समझ रहे हैं कि इस कोरोना से जंग लड़ने के लिए घरों में रहना ही सही रहेगा।

Related Articles

Back to top button