उत्तरप्रदेश

देखे वीडियो कैसे पीएम मोदी के आह्वाहन पर रात 9 बजते ही जगमगा उठा जिला मुजफ्फरनगर,शहर वासियो ने जलाई मोमबत्ती, दीये व टॉर्च

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक सभी जनपद वासियों ने अपने अपने घरों की लाइटें बन्द करके जलाये दीपक जिससे समस्त शहर वासियों सहित पूरा जिला जगमगा उठा बता दें देश प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बीते दिनों देश को सम्बोधित अपने सम्बोधन में देश की जनता से ये आह्वाहन किया था की सभी देश वासी 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजकर 9 मिनट तक अपने अपने घरों में दीपक, मोमबत्ती,मोबाईल फ़्लैश लाईट सहित टोर्च आदि जलाकर इस वेश्विक महामारी कोरोना से देश को बचाने में अपना योगदान दें।यहां शहर के विभिन्न हिस्सों में क्या छोटे बच्चे और क्या बड़े सभी ने देश प्रेम की भावना जाग्रत की है और देश को बचाने में अपना अहम योगदान दिया है।

जिसके चलते शहर सहित पूरे जनपद में सभी धर्मो के लोगों द्वारा देश हित एंव एकता का परिचय देते हुए अपने अपने घरों में दिए, मोमबत्ती,मोबाईल फलेश लाईट एंव टोर्च आदि जलाकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनोती देकर प्रकाश की ताकत का परिचय कराया है।

Related Articles

Back to top button