Breaking Newsउत्तरप्रदेश

देखे वीडियो:रेड जोन में भी बराबर चल रही फैक्ट्रियां, उगल रही जहरीला व बदबूदार धुआं

फैक्ट्री से निकलता जहरीले धुँए से ग्रामीण स्थानीय निवासियों का अपने घरों में सांस लेना हुआ मुश्किल,टायरों को फूंककर निकाला जा रहा है तैल,

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में जहां एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना का लोगों में भय व्याप्त है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद मु0 नगर रेड जोन जिला घोषित हो चूका है और कोरोना से बचाव हेतु जिले के आलाधिकारी रात दिन जी जान से महनत करते हुए लोगों को अपने अपने घरों में ही बने रहने की अपील कर रहे है, लेकिन जनपद के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रदूषण विभाग की मिली भगत के चलते पुराने टायरों को फुंकर निकाला जा रहा है तेल ,और क्षेत्र में फैलाया जा रहा है जहरीला धुआं और बदबू , जिससे साँस तक लेने में स्थानीय गामीणो को आ रही है भारी दिक्कत लोगों का कहना है की यहां ऍन जी टी के आदेशों को भी ताक पर रखा जा रहा है।

फैक्ट्री की चिमनी से निकलता जहरीला धुआं

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना सिखेड़ा अंतर्गत जोली रोड का है जहां जंगल में लगी एक टायर फैक्ट्री से रोजाना निकल रहा है जहरीला धुयाँ और उठ रही है गंदी बदबू, आस पास के ग्रामीणों ने बताया की इस फैक्ट्री में पुराने टायरों को फूंककर निकाला जाता है तेल जिसे तारकोल आदि विभिन्न चीजों में मिलाकर किये जा रहे है वारे के न्यारे,रेड जॉन जिला घोषित होने के बाद भी कुछ फैक्ट्रियां उगल रही हैं जहरीला धुंआ, टायरों को फूंककर निकाला जा रहा है तैल, ऍन जी टी के मनाही के बाद भी स्थानीय प्रदूषण विभाग की मिली भगत से चल रही है टायर फैक्ट्रियां ,आस पास के ग्रामीणों में मैं बना हुआ है।

ग्रामीण क्षेत्र से सटी टायर फैक्ट्री लॉकडाउन के दौरान भी उगल रही है जहरीला धुँआ, जहरीले धुँए से गंभीर बीमारी होने का भी हर समय बना रहता है खतरा, ग्रामीणों का कहना है की दिन छिपते ही चल जाती है उक्त फैक्ट्री और फैला देती है गन्दी बदबू जिससे लोग रात भर चैन से सो भी नही पाते, जहाँ एक और कोरोना वायरस बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है तो वही दूसरी तरफ उक्त फैक्ट्री द्वारा टायर जलाकर जहरीले धुँए को फैलाकर बांटी जा रही है गंभीर बीमारियां, लोगों का कहना है की क्या जिलाधिकारी महोदया इस तरफ भी ध्यान देंगी।

Related Articles

Back to top button