Breaking Newsउत्तरप्रदेश

नोडल अधिकारी ने की गली नंबर 23 रसोई की,सराहना

 खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। 5’अप्रैल से प्राम्भ प्रतिदिन चलते भण्डारे के  आज 15’मई को 41’वे दिन नरेश कश्यप एडवोकेट जी के तत्वाधान मे संवेेधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा एवम गली नंबर 23 गाँधी कॉलोनी के सभी सम्मानित नागरिको के द्वारा गली नम्बर 23 मे इस कोरोना बिमारी की आपदा की घड़ी मे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 207 पैकेट भोजन ( छोले चावल )का सहयोग किया।

आज लंगर/ भंडारे मे नोडल अधिकारी विशेष सचिव आर.एन.यादव एवं सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एवं DSTO अशोक कुमार , जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं नई मंडी कोतवाली इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिस स्टाफ ने लंगर रसोई को चेक किया ओर लंगर रसोई की सफाई एवं रोजाना तैयार हो रहे जरूरतमंद लोग के भोजन को अति उत्तम बताया ! इस अवसर पर गली नम्बर 23 के गणमान्यों द्वारा सभी को शाल एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर नोडल अधिकारी आर.एन.यादव ने 41 दिन से हो रही सेवा के लिये आयोजकों का धन्यवाद अदा किया।

आज भंडारे मे डाक्टर दामोदर त्यागी,सरदार सतनाम सिंह हंसपाल (ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छ भारत मिशन ), डॉ शैलेन्द्र गौतम (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ),नितिन त्यागी,रामनिवास पाल (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा),सरदार रणजीत सिंह,सरदार गुरुमीत सिँह,पंडित सतीश कौशिक जिला मिडिया  प्रभारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, देवेन्द्र कश्यप अध्यक्ष, राकेश कश्यप महासचिव,अमित कश्यप कोषाध्यक्ष,जय भगवान उपाध्यक्ष लक्षण कश्यप सुबोध कश्यप सुरेश पाल कश्यप करण कश्यप सोरभ कश्यप सोनू परजापति जितेन्द्र पाल , मास्टर रामपाल सिंह, योगेंद्र मलिक, विपिन  खेडा,राजू मलिक, ईवेष मलिक,अरविन्द गोयल ,भारतभूषण, सोनू शर्मा आकाश शर्मा सिद्धत मलिक गौतम कश्यप तुषार शिवम पाल एवं कुछ अन्य सम्मानित सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button