Breaking Newsउत्तरप्रदेश

राम मंदिर खुदाई के दौरान मिलें प्राचीन कुआं, मंदिर की चौखट, खंभे सहित कई अवशेष, ASI जांच में जुटी

खबर वाणी ब्यूरो

अयोध्या। लॉकडाउन की वजह से राम मंदिर निर्माण में देरी को देखते हुए . राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से 11 मई को गृभगृह में समतलीकरण का काम करवाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक 20 मई बुधवार को मंदिर में समतलीकरण के दौरान बड़ी संख्या में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। जिसमें कलश, एक दर्जन से ज्यादा मूर्ति युक्त पाषाण स्तंभ, देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, नक्काशीदार शिवल‍िंंग प्राचीन कुआं व चौखट आदि बहुत से अवशेष शामिल है।

पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के फैसला आने के बाद यह साफ हो गया था कि जिस गर्भगृह में रामलला विराजमान थे, वहां विक्रमादित्य युगीन मंदिर था। हालांकि बुधवार को समतलीकरण के दौरान जिस मंदिर के अवशेष मिले हैं, उसके बारे में अभी कुछ कहना संभव नहीं होगा।

इस मामले की जांच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) कर रही है।
जांच के बाद ही कहना संभव होगा। फिलहाल ASI अब मिले अवशेषों में से सात ब्लैक टच स्टोन के समीकरण कसौटी के स्तंभ से जोड़कर देख रहा है कि समतलीकरण के दौरान जिस मंदिर के अवशेष मिले हैं, वह उसी मंदिर के हैं या बाद में बने किसी मंदिर के हैं।

समतलीकरण के दौरान क्या क्या अवशेष मिले

11 मई से शुरू हुए इस समतलीकरण के दौरान बड़ी संख्या में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसमें देवताओं की खंडित मूर्तियां पुष्प कलश अम्लक दोरजाम्ब आदि कलाकृतियां मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ व 6 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ और 5 फुट आकार के नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति और भी अनेकों कलाकृतियां शामिल हैं।

रामजन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट.

अवशेषों के मिलने के बाद रामजन्मभूमि में चल रहे समतलीकरण कार्य को लेकर ट्रस्ट ने एक प्रेस नोट जारी किया गया है।

जिसमें कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि कोरोनावायरस लॉक डाउन को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार रामजन्मभूमि परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर निर्माण के संबंधित कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें 3 जेसीबी मशीन 1 क्रेन दो ट्रैक्टर व 10 मजदूर लगाए गए हैं. साथ ही चल रहे समतलीकरण कार्य के दौरान कुछ पुराने अवशेष प्राप्त हुए हैं।

जिसमें देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां पुष्प कलश अम्लक दोरजाम्ब आदि कलाकृतियां मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ व 6 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ और 5 फुट आकार के नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति प्राप्त हुआ है।

Tags

Related Articles

Back to top button