दो बच्चों सहित चार बाइक सवार नहर में गिरे
देर शाम तक पुलिस करती रही तलाश मगर सफलता हाथ नही लगी

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक बाइक पर सवार 2 बच्चों और उनकी माँ सहित चार लोग गंग नहर में गिर गए। गंग नहर में गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने नहर में गिरने की सूचना पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में गिरे चारों बाइक सवारों को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी देर तक ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और गोताखोरों के हाथ कोई सफलता नहीं लग पाई।
डूबे हुए चारों के परिजन लियाकत ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी दो पोती और बहू उसके नवासे के साथ बेटी के घर तेवड़ा गांव जा रहे थे।
देखे वीडियो:
कि अचानक सामने से कोई वाहन आने के कारण बाइक पर सवार बहू और दोनों पोती अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए, उन्हें बचाने के चक्कर में मेरी बेटी का लड़का भी नहर में कूद गया अभी तक किसी का कोई पता नहीं है, मेरी पोती बुआ के घर जाने की जिद कर रही थी तो आज वह सब वही जा रहे थे।
एक ही घर के चार सदस्यों के नहर में गिरने से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है और सभी को ढूंढने के प्रयास जारी हैं, लेकिन देर शाम तक किसी की भी कोई जानकारी नही मिली थी।