सीवरेज पाइप फटने से सड़क पर भर रहा बदबूदार पानी, सड़क धंसने से हो सकता हैं हादसा

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा चौकी के ठीक पीछे नाले की पुलिया से सटा हुआ सीवरेज का बदबूदार पाइप बुधवार सुबह फट गया। इस सीवरेज पाइप के फट जाने से सड़क पर बदबूदार पानी भर रहा है। जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ इस सीवरेज पाइप के फट जाने के चलते रोड के धंस जाने का भी खतरा बना हुआ है। दरअसल बुधवार सुबह से ही सड़क पर बदबूदार पानी भर रहा है। जिसके चलते कभी भी सड़क धंसने से बड़ा हादसा हो सकता है।
लोहे का ये सीवरेज का पाइप पूरी तरह सड़ चुका है, लिहाजा अक्सर यह पाइप फटता रहता और अक्सर ऐसे ही गाजियाबाद की अनेकों सड़कों पर पानी भरता रहता है।
वसुंधरा स्थित नगर निगम के जल विभाग अधिकारी सोमेंद्र तोमर ने बताया कि इन सीवरेज की जिम्मेदारी नगर निगम ने “वीए टेक वाबाग” नामक कंपनी को सौंपा है।
देखे वीडियो : कैसे सीवरेज के गंदे पानी से सड़क हुई जलमग्न
“वीए टेक वाबाग” के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से नगर निगम की तरफ से उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते उनकी कंपनी के कर्मचारी भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सुनील कुमार ने बताया कि शहर के ज्यादातर सीवरेज पूरी तरह से सड़ चुके हैं। उनको बनवाने के लिए निगम द्वारा भी पैसे नहीं दिए जाते हैं। ऐसे में सुनील कुमार सिंह बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा नगर निगम इन सीवरेजो को ठीक करने के लिए पैसा देगा उसके बाद ही शहर के सड़े गले सीवरेज पाइप को बदला जा सकेगा।