UP दुखद : बदमाश से मुठभेड़ करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, 8 पुलिसकर्मी शहीद, 7 गंभीर रूप से घायल

खबर वाणी संवाददाता
कानपुर : यूपी के कानपुर में बदमाशों पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। दरअसल शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि बिठूर के विकरु क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे और उसके साथ अन्य बदमाश छुपे हुए है। जब पुलिस कर्मी इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव बदमाशों के घर गए तो छत पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने पुलिस के पहुंचते ही गोलीबारी शुरू कर दी।
घटना में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि 7 पुलिसकर्मियों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। घायल पुलिसकर्मियों को रिजेंसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
● घटना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के नाम
1-देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव, एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर
डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया हमारे पुलिसकर्मी शुक्रवार तड़के बदमाश को पकड़ने गए थे। उसी दौरान बदमाश ने अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस का रास्ता बाधित कर दिया था। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के रास्ते में जेसीबी लगा दी थी। जिसके चलते पुलिसकर्मियों का रास्ता बाधित हो गया था। उसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। जिसमे हमारे 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 7 पुलिसकर्मी घायल है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। IG, ADG, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है। कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी गई है। इस मामले में फिलहाल बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा307के तहत मामला दर्ज़ किया गया था।
● कौन है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे साल 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा साल 2000 में कानपुर के शिवली थाना क्षेत्र में स्थित ताराचंद इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक सिद्धेश्वर पांडेय की हत्या में भी विकास का नाम आया था। कानपुर के शिवली थाना क्षेत्र में ही साल 2000 में रामबाबू यादव की हत्या के मामले में विकास दुबे पर जेल के भीतर रह कर साजिश रचने का आरोप है. यही नहीं साल 2004 में हुई केबल व्यवसायी दिनेश दुबे की हत्या के मामले में भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे आरोपी है।
● पुलिसकर्मियों की मौत पर योगी आदित्यनाथ ने जताया खेद
घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर हादसे का दुख प्रकट किया गया है। सीएम ऑफिस की तरफ से दो ट्वीट किए गए है। पहले ट्वीट में लिखा है।
“मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद कानपुर नगर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पुलिसकर्मियोंकी शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है”
● इसके बाद सीएम ऑफिस की तरफ से दूसरा ट्वीट कर लिखा गया।
“मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने @dgpup को इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने तथा तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं”