रिहायशी इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका सहित 15 गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में पुलिस ने फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा इस सेक्स रैकेट की लगातार पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी शिकायत के आधार पर शनिवार देर रात पुलिस ने शालीमार गार्डन इलाके के विक्रम इन्क्लेव में छापेमारी कर देह व्यापार करने वाली महिला सहित सात युवक व सात युवतियों पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आई महिला ने बताया कि वह देह व्यापार के लिए दिल्ली-एनसीआर के साथ ही अन्य प्रदेशों से भी ग्राहकों को बुलवाती थी. साथ ही उन जगहों पर देह व्यापर के लिए लड़कियों की सप्लाई भी करवाती थी।
जानकारी के अनुसार विक्रम एन्क्लेव के प्लाट नंबर 15 पर बनी इमारत के तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 305 में लंबे समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे को चलाया जा रहा था। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने इस अनैतिक धंधे की सूचना चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन अन्नू को दी थी।
जिसके बाद अन्नू ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस अधिकारियों ने सेक्स रैकेट संचालित हो रहे फ्लैट पर पहुंचकर रेड मारी। पुलिस को फ्लैट से 5500 रुपये व कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए।
आरोपियों की पहचान युवकों में सन्नी निवासी अलीगढ़, आकाश निवासी लोनी गाज़ियाबाद, प्रवीण निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली, शुभम निवासी जालंधर पंजाब, सूरज निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद, अभिषेक निवासी जालंधर पंजाब व मोहम्मद इकबाल निवासी विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद के रूप में कि हैं।
देखे वीडियो : कैसे रिहायशी इलाकों में चलता है सैक्स रैकेट का धंधा, और क्या कहते है क्षेत्राधिकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित विक्रम एन्क्लेव में बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चलाये जाने कि सूचना मिल रही थी।
पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह, साहिबाबाद थाना प्रभारी अनिल शाही, शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज अन्नू कुमार व पुलिस टीम ने महिला कांस्टेबलों को साथ लेकर शनिवार को देर रात उक्त फ्लैट पर छापा मारा।
पुलिस ने मौके से देह व्यापार का संचालन करा रही महिला को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वहां देह व्यापार में शामिल 7 युवक व 7 युवतियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।