Breaking Newsउत्तरप्रदेश

आखिर क्यो जिम्मेदारांन बने है लापरवाह, मौत के मुँह में जाने को आतुर है बच्चें

भगत सिंह /हरदीप बेददी

मुज़फ्फरनगर। उत्तराखंड के थाना मंगलोर अंतर्गत आसफ नगर रेगुलेटर गंग नहर का एक अजीब नजारा देखने को मिला जहां नाबालिग बच्चे मौत के मुँह में जाने को आतुर है तो वहीं रेगुलेटर पर तैनात जिम्मेदार कर्मचारी /अधिकारी बने है लापरवाह यहीं नही स्थानीय पुलिस भी यहां गस्त तक नही करती यदि कोई हादसा हो जाये तो आखिर कौन होगा जिम्मेदार।

देखे वीडियो : आखिर क्यो जिम्मेदारांन बने है लापरवाह, मौत के मुँह में जाने को आतुर है बच्चें

दरअसल पूरा मामला थाना मंगलोर अंतर्गत आसफ नगर झाल का है हलाकि यह गंग नहर झाल यूपी के जनपद मु0 नगर में आती है और यहां डियूटी रत कर्मचारी/अधिकारी भी जनपद मु0 नगर के ही तैनात है। यहां एक बड़ा ही खतरनाक नजारा सुबह सवेरे देखने को मिल जाता है जहां छोटे छोटे बच्चे रेगुलेटर से नीचे उतरकर गंग नहर में पहुँचने का प्रयास या कुछ सामान निकालने के लालच में लगे रहते हैं।

यहां बड़ी लापरवाही दो विभागों की साफ साफ दिखाई दे रही है जिनमे सिंचाई विभाग एंव स्थानीय पुलिस है।बताया जा रहा है की इस रेगुलेटर पर यूँ तो कर्मचारियों/अधिकारीयों की तैनाती सिंचाई विभाग जनपद मु0 नगर से होती है और यहा हर समय तीन कर्मचारी तैनात रहते है लेकिन वे भी बिना डियूटी करे अपनी गैर हाजिरी दर्ज कराते रहते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर स्थानीय पुलिस की बात करें तो यहां थाना मंगलोर पुलिस की भी तैनाती रहती है लेकिन दिन निकलते ही या किसी भी समय यहां स्थानीय पुलिस नही दिखाई देती।

बड़ा सवार अगर यहां आने वाले बच्चे, स्थानीय लोग जो रगुलेटर पर चढ़कर व्ययाम करते है अथवा फ़ोटो शेशन और रेगुलेटर से नीचे जाने का प्रयास करते है अगर उनके साथ कोई हादसा हो जाये तो आखिर जिम्मेदार कौन होगा।

Tags

Related Articles

Back to top button